Pyaj Teji Mandi Report -प्याज के बाजार भाव मे रहा गिरावट का महोल, देखे प्याज की तेजी मंदी रिपोर्ट

Pyaj Teji Mandi Report – प्याज के बाजार भाव मे लगातार तेजी का दौर देखने को मिला है लेकिन इस सप्ताह प्याज के बाजार भाव मे लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है | इस सप्ताह प्याज के भाव 2000 रु की गिरावट के बाद 2000 रु से 2500 रु प्रति किवंटल के स्तर पर आ गए है |

ऐसी ही खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े – व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Pyaj Teji Mandi Report

प्याज की तेजी मंदी रिपोर्ट की बात की जाये तो प्याज के बाजार भाव में इस सप्ताह जोरदार गिरावट देखने को मिली है | दो सप्ताह प्याज के बाजार भाव 5000 रु प्रति किवंटल के पर देखने को मिले थे लेकिन अभी वर्तमान में प्याज के बाजार भाव 2000 रु प्रति किवंटल की गिरावट के बाद 2000 से 2500 रु प्रति किवंटल की गिरावट देखने को मिली है |

आवक के बढ़ने से प्याज में आई गिरावट

प्याज की आवके पिछले दो सप्ताह में ज्यादा बड़ी है जिसके कारण प्याज के बाजार भाव मे 2500 रु प्रति किवंटल तक की गिरावट देखने को मिली है | प्याज किसान लगातार नई प्याज की फसल की कटाई कर रहे है जिससे बड़ी मात्रा में मंडियों में प्याज की आवक बढ़ती हुई दिखाई दे रही है | बढ़ती आवक के बाद प्याज के बाजार भाव में गिरावट का दबाव देखने को मिल रहा है |

यह भी पड़े – chaf cutter subsidy yojana – चाफ कटर खरदीने के पर सरकार दे रही है 30000 रु की सब्सिडी ,ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

एक्सपोर्ट खुलने पर बन सकती है तेजी

प्याज का एक्सपोर्ट अगर खुलता है तो निश्चित ही प्याज के बाजार भाव में तेजी देखने को मिल सकती है | अभी वर्तमान में प्याज की फसल पककर तैयार खड़ी है जिससे कारण बड़ी मात्रा में प्याज की आवक मंडियों में देखने को मिल रही है | अगर सरकार प्याज को एक्सपोर्ट खोलती है तो निश्चित ही प्याज के बाजार में तेजी की उम्मीद बन सकती है |

यह भी पड़े – Farmer ID – सम्मान निधि योजना के लिए किसान अपने मोबाईल से बनाये अपनी फार्मर आईडी

प्याज बाजार भाव

अभी वर्तमान में मंडियों में प्याज के भाव की जानकारी इस प्रकार है –

  • छोटा माल – 500 से 800
  • मीडियम माल – 800 से 1200
  • मीडियम बेस्ट – 1200 से 1300
  • बड़ा मोटा मॉल – 1300 से 1800
  • एक्स्ट्रा मॉल – 1800 से 2200

ऊपर दिए गए सभी भाव प्रति किवंटल मे है |

Leave a Comment