DAP खाद की कीमतो मे गिरावट , केंद्र सरकार ने DAP खाद पर बढ़ाई सब्सिडी

सरकार के द्वारा किसानो को DAP खाद पर भी सब्सिडी बढ़ाने की घोषणा की गयी है | सरकार के द्वारा साल की पहली केबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है की DAP खाद की 50 किलो की बोरी 1350 रु में किसानो दी जाएगी | कैबिनेट ने DAP खाद बनाने वाले कंपनियों को 3850 करोड़ की अतिरिक्त सब्सिडी देने का भी ऐलान किया।

किसानो को मिलगा 1350 रु में DAP खाद

केंद्र सरकार के द्वारा किसानो की आय को दोगुना करने के लिए कई योजनाए चलाई जा रही है | इसीप्रकार केबिनेट की बैठक में सरकार के द्वारा किसानो के हित के लिए DAP खाद की कीमतों को कम करने का ऐलान किया गया है | सरकार किसानो को DAP खाद की 50 किलो के कट्टे को मात्र 1350 रु में देने वाली है | सरकार ने खाद बनाने वाली कंपनियों को 3850 करोड़ रु की अतरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान जारी किया है |

Also Read – pm kisan 19th installment date – सम्मान निधि योजना की 19वी किस्त लेने के लिए अब किसानो को करना होगा इतने दिन का इंतजार

केबिनेट बैठक पर लिया फैसला

नए साल पर सरकार के द्वारा किसानो की आय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है | सरकार के द्वारा किसानो को खाद की एमआरपी को 1350 रु निश्चित किया गया है | इससे छोटे और माध्यम किसान को ज्यादा फायदा होने वाला है |

Leave a Comment