Site icon farmeryojana.com

chaf cutter subsidy yojana – चाफ कटर खरदीने के पर सरकार दे रही है 30000 रु की सब्सिडी ,ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

chaf cutur par mil rhi he subsidy

अब सरकार के द्वारा किसानो को चाफ कटर खरीदने पर 30000 रु की सब्सिडी प्रदान की जा रही है | सब्सिडी लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और चाफ कटर को सब्सिडी पर खरीद सकता है | सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अंतिम दिनाक 6 जनवरी 2024 है |

ऐसी ही खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े – व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े

चाफ कटर पर मिलेगी 30000 रु की सब्सिडी

चाफ कटर की खरीदी पर मध्यप्रदेश सरकार 30000 रु की सब्सिडी दे रही है | सब्सिडी लेने के लिए किसान को मध्यप्रदेश सरकार के किसान अनुदान पोर्टल पर जाकरआवेदन करना होता है | आवेदन करने के बाद किसान चाफ कटर खरीद कर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त कर सकता है | किसान इस सब्सिडी को पहले कटा कर आधी कीमत पर मशीन को खरीद सकता है |

यह भी पड़े – मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों मे हुई जोरदार बारिश , चना , सरसो और अन्य फसलों मे नुकसान की सम्भावना

किसान अनुदान पोर्टल पर करे आवेदन

पशुपालक किसानो के लिए है फायदेमंद

पशुपालक किसानो के लिए योजना बहुत ही फायदेमंद साबित होती गई दिखाई दे रही है | क्योकि पशुपालक भाइयो के लिए चाफ कटर पर सब्सिडी मिलना दोहरा फायदा देखने को मिल रहा है | पशुपालक के लिए चाफ कटर मशीन बहुत ही जरूरी और कारगर सिद्ध हुई है |

यह भी पड़े – Soybean MSP – समर्थन मूल्य पर सोयाबीन बेचने के लिए 31 दिसंबर है अंतिम मौका

Exit mobile version