chaf cutur par mil rhi he subsidy

chaf cutter subsidy yojana – चाफ कटर खरदीने के पर सरकार दे रही है 30000 रु की सब्सिडी ,ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

अब सरकार के द्वारा किसानो को चाफ कटर खरीदने पर 30000 रु की सब्सिडी प्रदान की जा रही है | सब्सिडी लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और चाफ कटर को सब्सिडी पर खरीद सकता है | सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अंतिम दिनाक 6 जनवरी 2024 है |

ऐसी ही खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े – व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े

चाफ कटर पर मिलेगी 30000 रु की सब्सिडी

चाफ कटर की खरीदी पर मध्यप्रदेश सरकार 30000 रु की सब्सिडी दे रही है | सब्सिडी लेने के लिए किसान को मध्यप्रदेश सरकार के किसान अनुदान पोर्टल पर जाकरआवेदन करना होता है | आवेदन करने के बाद किसान चाफ कटर खरीद कर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त कर सकता है | किसान इस सब्सिडी को पहले कटा कर आधी कीमत पर मशीन को खरीद सकता है |

यह भी पड़े – मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों मे हुई जोरदार बारिश , चना , सरसो और अन्य फसलों मे नुकसान की सम्भावना

किसान अनुदान पोर्टल पर करे आवेदन

  • चाफ कटर पर सब्सिडी लेने के लिए किसान को सर्व्रप्रथम किसान अनुदान पोर्टल पर जाना है |
  • अनुदान पोर्टल पर कृषि अभियांत्रिकी पर जाना है
  • अब आपको अनुदान हेतु आवेदन करे पर क्लिक करना है |
  • अपना आधार न भरना है और OTP डालना है |
  • अब अपनी जमीन और बैंक की जानकारी को अपडेट करे
  • अब आपको बैंक DD की आवश्यता होगी |
  • बैंक DD की जानकारी को अपडेट करके आवेदन फार्म को जमा कर सकते है |
  • अब लाटरी के माध्यम से आपका चयन होगा और आप फिर चाफ कटर को सब्सिडी पर खरीद सकते है |

पशुपालक किसानो के लिए है फायदेमंद

पशुपालक किसानो के लिए योजना बहुत ही फायदेमंद साबित होती गई दिखाई दे रही है | क्योकि पशुपालक भाइयो के लिए चाफ कटर पर सब्सिडी मिलना दोहरा फायदा देखने को मिल रहा है | पशुपालक के लिए चाफ कटर मशीन बहुत ही जरूरी और कारगर सिद्ध हुई है |

यह भी पड़े – Soybean MSP – समर्थन मूल्य पर सोयाबीन बेचने के लिए 31 दिसंबर है अंतिम मौका

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top