Uthi Lahsun Report

Uthi Lahsun Report – नई लहसुन मे कीड़े और फंगस लगने से किसानो में दिखी चिंता , लाखो रुपयों की उठी लहसुन पहुंची नष्ट होने की कगार पर

Uthi Lahsun Report – उठी लहसुन किसानो के लिए बड़ा संकट अभी वर्तमान में देखने को मिल रहा है | लाखों रुपए का बीज लेकर किसानों ने की बुवाई, अब पैदावार नष्ट तथा प्रभावित होने की आशंका दिखाई दे रही है | कीड़े और फंगस से खराब हो रही ऊटी लहसुन फसल की जड़ों में सड़न लगने से किसान चिंतित दिखाई दे रहे है |

मध्यप्रदेश में इस वर्ष अधिक किसानों ने ऊटी लहसुन पर बड़ा निवेश किया है। 100 दिन की अवधि में होने वाली उठी लहसुन अभी वर्तमान में 80 दिन से 100 दिन के आस पास पहुंच गयी है लेकिन फसल में जड़-रोग लगने से किसान परेशान दिखाई दे रहे है |

Also Read – Soybean Bajar Bhav 11 Jan 2025 : सोयाबीन में लगातार तेजी के चलते बाजारों में आज जोरदार उठापठक

लहसुन मे फंगस और कीड़े का प्रकोप ( Uthi Lahsun Report)

फंगस कीटाणु खेतो में लगी लहसुन की जड़ को पूरी तरह से खत्म कर रहे हैं। इससे लहसुन की गठिया पूरी तरह खत्म हो रही है और पौधो में पीला पन देखने को मिल रहा हे । किसान इस दुविधा में पक्की हुई लहसुन फसल में अब पानी भी नहीं दे रहे हे। कृषि विशेषज्ञ विधियों के माध्यम से इसका उपाय बताया है। किसानों का कहना है कि उन्होंने लाखों का बीज लेकर बुवाई की थी। अब नुकसान होने से चिंतित है।

रोजाना ऐसे ही मंडी भाव की ताजा अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े –  व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े

लहसुन का रकबा बड़ा

प्रदेश में उटी लहसुन का रकबा इस वर्ष अधिक देखने को मिल रहा है। अनेक किसानों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से लहसुन के अच्छे भाव मिल रहे हैं। लहसुन के अधिक दाम मिलने से इस बार अधिक खेतों में लहसुन की बुवाई की है। जमीन के कीड़ों से लहसुन की जड़े ही नष्ट हो गयी हे |

लहसुन की स्थति है खराब

लहसुन अंदर से पूरी तरह खराब हो रही है। किसान ने बताया कि 80 दिन की लहसुन हो गयी है। करीब 15 से 20 दिन के बाद लहसुन उखाड़ने का समय आ गया है। लहसुन को उखाड़ कर देखा तो उसके अंदर जड़े ही नहीं बनी और जो जड़े हैं उनमें फंगस लगने के कारण खत्म हो गई है। लहसुन तोड़कर देखने पर उसके अंदर से कोड़े निकल रहे हैं। धीरे-धीरे पूरा पौधा खत्म हो रहा हे । अब कीड़े और फंगस आंखों के सामने लहसुन नष्ट कर रहे हैं। धीरे-धीरे पूरा पौधा खत्म हो रहा है।

l लाख रूपये प्रति बीघा है खर्च

2 बीघा में ऊटी का बीज लगाया था। सिर्फ बीज के ही करीब 2 लाख से ज्याद लगत लगाई गयी हे । इसके अलावा होने वाला अन्य खर्च अलग है। अच्छे भावों के साथ अच्छी गुणवत्ता व उत्पादन की भी उम्मीद थी लेकिन फसल के हालत खराब है। इस तरह खराब हो रही की लहसुन वर्तमान में लहसुन व खासकर उठी वैरायटी में इस तरह की समस्या देखी जा रही है। ज़मीन के अंदर तक पहुंचकर उसे खराब कर रहे हैं । इसके निवारण के लिए किसान को निवारण करना आवश्यक है |

Uthi Lahsun Report

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top