Site icon farmeryojana.com

किसानो के लिए फसल पंजीयन से जुड़ा अपडेट , गेहू,चना और सरसो फसल कब होंगे पंजीयन शुरू ?

samarthan mulya panjiyan 2025

किसानो के लिए फसल पंजीयन से जुड़ा अपडेट , गेहू,चना और सरसो फसल कब होंगे पंजीयन शुरू | गेहूं चना और सरसो की फ़सल बेचने के लिए किसानों को फरवरी 2025 से पंजीयन शुरू हो जाएंगे और आगे जून 2025 के बीच किसानो को फसल का पंजीयन पूरा कराना होगा | पंजीयन के लिए आधार में किसान का मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है | किसान को अपने खाते में DBT होना चाहिए पंजीयन में फसल का पूरा पैसा इसी के माध्यम से भेजा जाएगा | अगर पंजीयन के बाद फसल तोलने के लिए 7 से 10 दिनों के अंदर उपज बेचने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस नहीं मिलता तो संबंधित पंजीयन क्रय केंद्र पर जाए |

गेहूं चने एमएसपी में कितनी हुई बढ़ोतरी

गेहू न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जिससे गेहूं का एमएसपी 2425 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है | इससे पहले गेहूं का एमएसपी 2275 रुपए प्रति क्विंटल था।

चना के न्यूनतम समर्थन मूल्य 210 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जिससे चने एमएसपी रेट 5650 हो गया है जो पहले 5440 रुपए प्रति क्विंटल था। इस प्रकार सरकार ने रबी सीजन की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है जिससे किसानों को पिछले साल की अपेक्षा इस रबी फसल सीजन में पहले से अधिक एमएसपी का लाभ मिलेगा।

किसान पंजीयन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

सरसों मसूर एमएसपी में कितनी हुई वृद्धि
मंत्रिमंडलीय समिति 2025-26 के फसल विपणन वर्ष के लिए रबी फसलों की एमएसपी तय कर दी गयी है। नई एमएसपी रेट के अनुसार मसूर के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 275 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जिससे मसूर का एमएसपी 6700 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया। पिछले वर्ष मसूर का एमएसपी 6425 रुपए प्रति क्विंटल था।

सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 300 रुपए की वृद्धि की है जिससे सरसों का एमएसपी 5950 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। यह घोषणा से पहले सरसों का एमएसपी 5650 रुपए प्रति क्विंटल था।

Exit mobile version