Site icon farmeryojana.com

मध्यप्रदेश के कई संभाग में लू का अलर्ट जारी | एमपी के पूर्वी हिस्से में भीषण गर्मी का आगमन

gami ka alert huaa jari

इन दिनों मध्यप्रदेश का पूर्वी हिस्सा , सीधी, सतना, टीकमगढ़, छतरपुर, सिंगरौली सबसे गर्म है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन सीधी में पारा 44 डिग्री के पार रहा। वहीं, अन्य शहरों में पारा 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। आगे भी प्रदेश में तेज गर्मी रहेगी।

अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ सकते है – व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े

मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में लू चल सकती है। इनमें अलीराजपुर, बड़वानी, शिवपुरी, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ सीधी और सिंगरौली शामिल हैं। भोपाल, उज्जैन, सागर और जबलपुर संभाग में भी गर्मी का असर रहेगा। यहां भी लू जैसे हालात ही रहेंगे।

यह भी पड़े- सरकार इस महीने किसानों के खाते में भेजेगी 20वीं किस्त | जानिए किसान सम्मान निधि ताजा अपडेट

गर्म हवाएं चलने की वजह से सीधी में पारा 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले रविवार को यहां तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया था। सीधी जिले के बाद सतना और टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा गर्मी रही। सतना में 43.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 43.5 डिग्री, नौगांव में 43.2 डिग्री, रीवा में 43 डिग्री दर्ज किया गया। दमोह, मंडला, शिवपुरी, उमरिया, मलाजखंड, सागर, खरगोन, खजुराहो, सिवनी, नरसिंहपुर, गुना, रतलाम, नर्मदापुरम, रायसेन, खंडवा, बैतूल, धार और छिंदवाड़ा में भी तेज गर्मी रही।

यह भी पड़े –सोयाबीन की विदेश से खरीदारी पर सरकार द्वारा बड़ा रोकथाम भाव में आई भारी तेजी

बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में पारा सबसे ज्यादा 41.9 डिग्री दर्ज किया गया। जबलपुर में 40.7 डिग्री, भोपाल में 40.1 डिग्री, उज्जैन में 40 डिग्री और इंदौर में पारा 39.6 डिग्री रहा।पारे में बढ़ोतरी का दौर रहेगा सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक गर्मी का असर तेज रहेगा। मंगलवार को लू का अलर्ट भी है।

यह भी पड़े- फार्मर रजिस्ट्री किसानों के लिए खुशखबर | रजिस्ट्री करने पर मिलेगा सरकारी योजनाओं का अत्यधिक लाभ

Exit mobile version