Site icon farmeryojana.com

मानसून इस साल आ सकता हे जल्द । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग विशेष अपडेट 2025

mp mansun report 2025

मानसून विशेष अपडेट 2025 वर्तमान जारी के लिए मानसून का पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसके अनुसार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य रहने की संभावना है। वर्षा लंबी अवधि के औसत (एलपीए) के 102-104% होगी। इस वर्ष सामान्य वर्षा से अधिक वर्षा होने का मौसम वैज्ञानिको द्वारा अनुमान जताया गया हे । अभी वर्तमान स्तथि में गर्मी का तापमान स्तर भी अधिक देखने को मिलेगा ।

ऐसी ही खबरों के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े – Whatsaap Group

मानसून मुख्य अपडेट

इस वर्ष मानसून लगभग समय के अनुसार पहुंचने की संभावना है।

न्यूट्रल कंडिशन रहने की संभावना है, जिसमें कोई बड़ा एल नीनो या ला नीना प्रभाव नहीं रहेगा।

अगस्त और सितंबर में ला नीना और पॉजिटिव आईओडी के कारण अच्छी बारिश होने की संभावना अधिक है।

भारतीय महासागर डिपोल (आईओडी) सकारात्मक होने की संभावना है, जो मानसून के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।

यह भी पड़े –कृषि अनुदान योजना के लिए बचे है अंतिम 4 दिन , किसान बंधु लाभ लेने के लिए करे जल्दी से करे आवेदन

क्षेत्रीय वर्षा अनुमान

उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई गयी है।

मध्य भारत और पूर्वी तटों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है।

दक्षिण भारत में केरल और कर्नाटक में अच्छी बारिश होने की संभावना अधिक है।

यह एक संभावित वैश्विक मॉडल्स और निजी कंपनी के अनुमान के आधार पर है ।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अभी तक इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है ।

आगे इसका भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जल्द पूरा अपडेट दिया जायेगा ।

Exit mobile version