farmer ID kese banaye

Farmer ID – सम्मान निधि योजना के लिए किसान अपने मोबाईल से बनाये अपनी फार्मर आईडी

Farmer ID – सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश के सभी किसान भाइयो को फार्मर आईडी बनाना जरूरी है | इसके लिए किसानो को एग्री स्टैक फार्मर आईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी फार्मर आईडी को बनाना होगा | किसान स्वयं के मोबाईल से यह फार्मर आईडी बना सकता है |

केंद्र सरकार ने सभी किसानो के लिए फार्मर आईडी कार्ड बनाने के लिए विशेष सुविधा प्रदान की गयी है जिसकी सहयता से किसान आसानी से अपने घर पर ही फार्मर आईडी कार्ड को बना सकता है | काम पड़े लिखे किसानो के लिए सरकार के द्वारा फार्म रजिस्ट्री ऐप्प की शुरुवात की गयी है जिससे किसान अपनी फार्मर आईडी कार्ड को आसानी बना सकता है

क्या है Farmer ID

 किसानो की सभी जमीन को एक साथ आधार और मोबाईल न से लिंक करने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा फार्मर आईडी योजना लागु की गयी है | इस योजना का नाम एग्री स्टैक फार्मर रजिस्ट्री रखा गया है | इस पोर्टल पर आप जाकर अपनी फार्मर बनवा सकते है | और अपनी सभी जमीन को आधार से लिंक कर सकता है |

Farmer ID के लिए जरूरी दस्तावेज

  • फार्मर आईडी बनाने के लिए किसान के पास स्वयं की कृषि भूमि का होना आवश्यक है |
  • किसान के पास आधार कार्ड होना जरूरी
  • किसान अपनी समग्र आईडी भी इस फार्मर आईडी में जोड़ सकता है |

फार्मर आईडी कैसे बनाये

फार्मर आईडी बनाने के लिए निचे दिए गए बिन्दु को फॉलो करे

  • किसान सर्वप्रथम फार्मर फार्मर आईडी की वेबसाइट – एग्री स्टैक फार्मर रजिस्ट्री पर जाये |
  • वेबसाइट पर जाने के बाद फार्मर ऑप्शन का चयन करके किसान का नया अकाउंट बनाये |
  • नए अकाउंट के लिए नाम मोबाइल न और अपना नया पासवर्ड को बनाये |
  • अपनी आईडी बनने के बाद मोबाईल न और पासवर्ड भरकर लॉगिन पर क्लिक करे |
  • अब आपसे आपका आधार नंबर मांगा जायेगा जिसे आप OTP से सत्यपति करे |
  • अब आप अपना मोबाईल नंबर डाले और इसे भी OTP से सत्यपति करे |
  • अब आपके सामने आयी जानकारी को चेक करे और जानकारी को आधार से मिलान करे
  • निचे आपसे अपनी जमीन की जानकारी मांगी जाएगी जिसमे आप जिला, तहसील , गांव का चयन कर अपना खसरा न डाल कर सर्च करे |
  • जमीन की जानकारी आने के बाद इसे वेरीफाई करे
  • अब अपनी समग्र की जानकारी प्रविष्ट करे
  • अब आधार से वेरिफिकेशन करने के बाद आपकी फार्मर आईडी बनकर तैयार है |

फार्मर आईडी बनने पर ही किसानो को मिलेगा सम्मान निधि योजना का लाभ

सरकार के द्वारा अब किसानो को सम्मान निधि योजना का लाभ देने के लिए फार्मर आईडी बनाना जरूरी किया गया है | इसलिए सभी किसानो को फार्मर आईडी बनाना जरूरी है | फार्मर आईडी बनाने से किसानो की सभी जमीन आधार से लिंक होने बाली है | साथ ही किसानो की फार्मर आईडी बनने से किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त होता रहेगा |

फार्मर आईडी कार्ड

किसान भाइयो को फार्मर आईडी बनाने के बाद एकफार्मर आईडी कार्ड प्राप्त होने वाला है | यह कार्ड किसान तो तभी प्राप्त होगा जब किसान की फार्मर आईडी उसके क्षेत्र के पटवारी के द्वारा सत्यापित की जाएगी | फार्मर किसान कार्ड पर एक यूनिक कार्ड नंबर दर्ज रहता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top