सरकार के द्वारा किसानो को DAP खाद पर भी सब्सिडी बढ़ाने की घोषणा की गयी है | सरकार के द्वारा साल की पहली केबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है की DAP खाद की 50 किलो की बोरी 1350 रु में किसानो दी जाएगी | कैबिनेट ने DAP खाद बनाने वाले कंपनियों को 3850 करोड़ की अतिरिक्त सब्सिडी देने का भी ऐलान किया।
किसानो को मिलगा 1350 रु में DAP खाद
केंद्र सरकार के द्वारा किसानो की आय को दोगुना करने के लिए कई योजनाए चलाई जा रही है | इसीप्रकार केबिनेट की बैठक में सरकार के द्वारा किसानो के हित के लिए DAP खाद की कीमतों को कम करने का ऐलान किया गया है | सरकार किसानो को DAP खाद की 50 किलो के कट्टे को मात्र 1350 रु में देने वाली है | सरकार ने खाद बनाने वाली कंपनियों को 3850 करोड़ रु की अतरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान जारी किया है |
केबिनेट बैठक पर लिया फैसला
नए साल पर सरकार के द्वारा किसानो की आय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है | सरकार के द्वारा किसानो को खाद की एमआरपी को 1350 रु निश्चित किया गया है | इससे छोटे और माध्यम किसान को ज्यादा फायदा होने वाला है |
मेरा नाम अंकित राठौर है | में किसानो से जुडी नई नई योजना की जानकारी आपको इस वेबसाइट पर प्रदान करता हु | में आपको सभी जानकारी को हिंदी में उपलब्ध करवाता हु | में मध्यप्रदेश में निवासरत हु और मुझे कंटेंट राइटर का 5 साल का अनुभव है |