गेहू की नरवाई जलाने पर किसानो को लगा 2500 प्रति बीघा का जुर्माना , सेटलाइट के माध्यम से हो रही मॉनिटरिंग

अभी वर्तमान में सभी किसानो ने गेहू की कटाई कर ली है और गेहू की कटाई के बाद किसान बंधु गेहू की नरवाई को जलाते है | अभी इस वर्ष सरकार ने किसानो को नरवाई न जलाने के निर्देश मध्यप्रदेश के सभी जिलों में जारी कर रखे है | अगर कोई किसान गेहू की नरवाई को जलाता है तो उसे 2500 रु प्रति बीघा के मान से जुर्माना देना होगा |

अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ सकते है – व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े

गेहू की नरवाई जलाने पर लगेगा जुर्माना

सरकार ने गेहू की नरवाई को नहीं जलाने के दिशा निर्देश सभी जिलों में जारी कर रखे है | अगर कोई किसान अपने खेत में गेहू की नरवाई को जलाता है तो उस किसान पर 2500 रु प्रति बीघा के मन से जुर्माना लिया जा रहा है | अभी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में सरकार के निर्देश का पालन न करने पर किसानो से 2500 रु तक का जुर्माना लिया गया है |

यह भी पड़े – मानसून से पहले करे अगेती मक्का की खेती, कम लागत मे होगा बम्पर मुनाफा

गुना जिले मे 112 किसानो पर लगा जुर्माना

गुना जिले के कलेक्टर के द्वारा जिले में प्रतिबंध का आदेश जारी किया गया था लेकिन किसानो के द्वारा आदेश का पालन न करने पर कलेक्टर श्री किशोर कुमार जी ने गुना जिले के 112 किसानो पर लगभग 4 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है | कलेक्टर के द्वारा यह कार्यवाही आगे भी अभी जारी है |

नीमच जिले मे पटवारी पर हुई कार्यवही

नीमच जिले के गांव रेवली देवली में पटवारी पर कलेक्टर के द्वारा कारवाही की गयी हे और पटवारी को पद से निलंबित किया गया है | किसानो के द्वारा जलाई गयी नरवाई की जानकारी पटवारी के द्वार कलेक्टर कार्यालय में नहीं देने के कारण यह कार्यवाही की गयी है और किसान पर भी कार्यवाही की गयी है |

यह भी पड़े – प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत किसानो को मिलेगी 90 प्रतिशत की सब्सिडी , किसान केवल 6000 रु में लगवा सकते है सोलर पम्प

सेटेलाइट के माध्यम से हो रही मॉनिटरिंग

किसानो के खेतो की नरवाई जलाने की घटनाओ की जानकारी सेटेलाइट मॉनिटरिंग के माध्यम से जिला प्रशाशन को प्राप्त हो रही है | जिसके आधार पर नरवाई जलाने वाले गांव में राजस्व और वन विभाग की टीम द्वारा मोके पर जाकर किसानो का प्रकरण बनाया जा रहा है |

Leave a Comment