अब सरकार के द्वारा किसानो को चाफ कटर खरीदने पर 30000 रु की सब्सिडी प्रदान की जा रही है | सब्सिडी लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और चाफ कटर को सब्सिडी पर खरीद सकता है | सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अंतिम दिनाक 6 जनवरी 2024 है |
ऐसी ही खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े – व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े
चाफ कटर पर मिलेगी 30000 रु की सब्सिडी
चाफ कटर की खरीदी पर मध्यप्रदेश सरकार 30000 रु की सब्सिडी दे रही है | सब्सिडी लेने के लिए किसान को मध्यप्रदेश सरकार के किसान अनुदान पोर्टल पर जाकरआवेदन करना होता है | आवेदन करने के बाद किसान चाफ कटर खरीद कर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त कर सकता है | किसान इस सब्सिडी को पहले कटा कर आधी कीमत पर मशीन को खरीद सकता है |
यह भी पड़े – मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों मे हुई जोरदार बारिश , चना , सरसो और अन्य फसलों मे नुकसान की सम्भावना
किसान अनुदान पोर्टल पर करे आवेदन
- चाफ कटर पर सब्सिडी लेने के लिए किसान को सर्व्रप्रथम किसान अनुदान पोर्टल पर जाना है |
- अनुदान पोर्टल पर कृषि अभियांत्रिकी पर जाना है
- अब आपको अनुदान हेतु आवेदन करे पर क्लिक करना है |
- अपना आधार न भरना है और OTP डालना है |
- अब अपनी जमीन और बैंक की जानकारी को अपडेट करे
- अब आपको बैंक DD की आवश्यता होगी |
- बैंक DD की जानकारी को अपडेट करके आवेदन फार्म को जमा कर सकते है |
- अब लाटरी के माध्यम से आपका चयन होगा और आप फिर चाफ कटर को सब्सिडी पर खरीद सकते है |
पशुपालक किसानो के लिए है फायदेमंद
पशुपालक किसानो के लिए योजना बहुत ही फायदेमंद साबित होती गई दिखाई दे रही है | क्योकि पशुपालक भाइयो के लिए चाफ कटर पर सब्सिडी मिलना दोहरा फायदा देखने को मिल रहा है | पशुपालक के लिए चाफ कटर मशीन बहुत ही जरूरी और कारगर सिद्ध हुई है |
यह भी पड़े – Soybean MSP – समर्थन मूल्य पर सोयाबीन बेचने के लिए 31 दिसंबर है अंतिम मौका
मेरा नाम अंकित राठौर है | में किसानो से जुडी नई नई योजना की जानकारी आपको इस वेबसाइट पर प्रदान करता हु | में आपको सभी जानकारी को हिंदी में उपलब्ध करवाता हु | में मध्यप्रदेश में निवासरत हु और मुझे कंटेंट राइटर का 5 साल का अनुभव है |