barish ki taja update

मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों मे हुई जोरदार बारिश , चना , सरसो और अन्य फसलों मे नुकसान की सम्भावना

आज मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों मे जोरदार बारिश देखने को मिली है जिससे प्रदेश के किसानो को काफी नुकसान का सामना देखने को मिल रहा है | बारिश से चना,सरसो और अन्य सभी फसलों में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है | बिन मौसम बारिश होने से मंडी में रखी किसानो की उपज भी बहते हुए दिखाई दी है |

ऐसी ही खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े – व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े

मालवा क्षेत्र मे हुई बारिश

मालवा क्षेत्र में आज अच्छी बारिश हुई है | जिससे किसानो की काफी मुश्किलें बढ़ गयी है | मालवा क्षेत्र मे मुख्य रूप से ज्यादातर इलाके में चना और सरसो की खेती की जाती है | बारिश होने से चना और सरसो की फसलों को काफी नुकसान होने की सम्भावना जताई जा रही है | मालवा क्षेत्र में बारिश किसानो के लिए चिंता का विषय बनती हुई दिखाई दे रही है |

यह भी पड़े – Soybean MSP – समर्थन मूल्य पर सोयाबीन बेचने के लिए 31 दिसंबर है अंतिम मौका

मंदसौर मंडी में लहसुन बहती हुई दिखाई दी

मंदसौर क्षेत्र में तेज बारिश होने के चलते मध्यप्रदेश की मंदसौर मंडी में आज लहसुन बहते हुए दिखाई दे रही है | आज बिन मौसम तेज बारिश होने से किसानो ने खुले में लहसुन के ढेर कर रखे थे लेकिन आज तेज बारिश होने से मंदसौर मंडी में किसान की मेहनत की कमाई हुई लहसुन नाले में बह गयी है |

अफीम किसानो की बड़ी चिंता

मालवा क्षेत्र मे हुई बिन मौसम बारिश से मालवा किसानो की चिंता बढ़ गयी है क्योकि अफीम की अधिकतम खेती मालवा क्षेत्र में होती है और बेमौसम बारिश से अफीम किसानो की चिंता काफी बाद गयी है | बारिश होने से अफीम की फसल में काफी प्रकार के रोग देखने को मिलने लग जाते है | जिससे अफीम के किसान बारिश के बाद काफी चिंता में दिखाई दे रहे है |

यह भी पड़े – Farmer ID – सम्मान निधि योजना के लिए किसान अपने मोबाईल से बनाये अपनी फार्मर आईडी

चना को फसल पाकर तैयार

अभी वर्तमान में चना की फसल पककर तैयार हो गयी है | बेमौसम बारिश होने से चना की पककर तैयार खड़ी फसल मे भी नुकसान देखने को मिल रहा है | जिसे चना की खेती करने वाले मालवा क्षेत्र के किसानो को नुकसान का सामना करना पड़ेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top